The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

खैरागढ़ उपचुनाव,डॉ.रमन को नही बेटा बनने का अधिकार यदि इतनी चिंता थी तो जिला क्यों नही बनाया-भूपेश बघेल

Spread the love

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनावी आमसभा को संबोधित कर रहे हैं, अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के चौथे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया अमलीडीह , मण्डला, कातलवाही , कुली कसा में आम सभाओं को संबोधित किया। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में अपने चौथे दिन के प्रचार-प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पिपरिया से चुनावी सभा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश की पूर्व रमन सरकार को किसान विरोधी बताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी किसान को मजबूत नहीं होने देना चाहती है। इसी के चलते प्रहलाद पटेल का बयान इनकी कथनी और करनी को बताता है छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का वह विरोध कर रहे हैं, मजदूरों को जो पैसा मिल रहा है उसका भी वे विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह शोषण करने वालों की पार्टी है। चुनाव प्रचार-प्रसार को लगभग 5 दिन शेष रहने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही स्थिति स्पष्ट भी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वही रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह ने खैरागढ़ में 15 साल में कुछ नहीं किया है , ऐसा कोई काम नहीं किया जो जनता के बीच जा कर बता सके ।ग्राम पिपरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी और मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को जीत दिलाने अपील की। आम सभा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया विद्यायक अरुण वोरा , सत्यनारायण शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *