एनएसयूआई प्रभारी नें पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय के बंगले में जाकर किया थूक दान भेंट
राजिम । एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश में प्रदेश सचिव एवं उपाध्यक्ष ज. प. फिंगेश्चर योगेश साहू के मार्गदर्शन में एनएसयूआई राजिम विधानसभा के तत्वाधान श्रवण साहू व छात्र नेता कमलेश साहू के नेतृत्व में आज भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी स्तर हीन बयान के विरोध में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय के बंगले जाकर थूकदान भेट किया गया एवं डी पुरंदेश्वरी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जनहितैषी सरकार के खिलाफ जब चिंतन शिवर में कोई निष्कर्ष नहीं मिला तब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए थूक देने जैसे निंदात्मक बयान प्रभारी ने दिया जो की छत्तीसगढ़ की अपमान करना है। कार्यकर्ताओ ने कहा कि छ्तीसगढ़ के स्वाभिमान में थूकने के बजाय थुकदान में थुके और इस बयान पर माफी मांगने को कहा गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता श्रवण साहू ,कमलेश साहू तेकेश्चर साहू ,लिलेश साहू, रुपेश साहू ,वेदप्रकाश साहू, दद्दू ठाकुर सियाराम साहू, किसन साहू, धनंजय साहू तुलसी सोनकर उपस्थित रहे।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”