यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के मुख्य मार्ग पर ncc, स्काउट गाईड के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नगर के मुख्य मार्ग र जारूकता रैली निकालकर लोगो को यातायात नियमो का पालन करने सन्देश दिया गया। 33 वा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नगर के स्कूली बच्चों व nss व स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैनर पोस्टर लेकर सड़क दुर्घटना से बचने जागरूक करने सन्देश दिया गया। जिले में लगातार सड़क हादसों के आंकड़े बड़ते जा रहे है। लोगो मे यातायात नियमो की जानकारी होना व इसे पालन करने की अधिक आवश्यक है, लेकिन लापरवाही के कारण आये दिन सड़क हादसा होते जा रहा है। पुलिस व यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन लोगो को जागरूक करने कार्यक्रम करती है। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नगर के मेन मार्केट लाइन सहित शहर के अन्य मोहल्ला में रैली निकालकर लोगो को जागरूकता सन्देश दिया गया। इस रैली में प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी, राजेश गौतम, आरक्षक संजू चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवनशी, लक्षमि साहू व रीना तिवारी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।