तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए
THEPOPATLAL कानपुर में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। तीसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 129/0 के आगे से की और अबतक 121 ओवर तक NZ 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना चुका है। न्यूजीलैंड फिलहाल भारत से 92 रन पीछे है। टॉम ब्लंडेल 10 और काइल जेमीसन 6 के स्कोर पर नाबाद है।