The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

एनटीपीसी कोरबा द्वारा 40 मेघावी विद्यार्थियों को उत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की गई…

Spread the love

कोरबा।एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर विभाग ने अपनी उत्कर्ष छात्रवृत्ति पहल के तहत कक्षा 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई कोरबा के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। यह अनुदान परियोजना प्रभावित गांवों (पीएवी) से संबन्धित 40 विद्यार्थियों को दी गयी जिसमे विद्यालयों के प्रत्येक विद्यार्थी को 3000 रुपये एवं आईटीआई के प्रत्येक विद्यार्थी को 5000 रुपये प्रदान किए गए।विद्यालयों के सभी विद्यार्थी वर्तमान में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ते हैं। सभी विद्यार्थियों को योग्यता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एनटीपीसी के पश्चिमी क्षेत्र, एवं दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक संजय मदान ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर अपनी बधाइयाँ प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य की कामना की।समारोह में बिश्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक, पी राम प्रसाद, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डां. बिनोद कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक (चिकित्सा), भानु सामनता, महाप्रबन्धक (ऐश डाईक प्रबंधन), शंभू शरण झा, महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवांए), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), मनोरंजन सारंगी एजीएम (एचआर), सभी विभागाध्यक्ष गण, यूनियन के सदस्य एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे जिन्होने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
बीएन यादव की खबर”
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *