एनटीपीसी कोरबा में संजय मदान, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का अभिनंदन..
कोरबा । एनटीपीसी में उनके आजीवन योगदान का सम्मान करते हुए, एनटीपीसी कोरबा ने दिनांक 25.09.2021 को कोरबा की अपनी यात्रा के दौरान संजय मदान, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, (पश्चिम-II और दक्षिण) को सम्मानित किया। विश्वरूप बसु, कार्यपालक निदेशक, एनटीपीसी कोरबा ने संजय मदान का स्वागत किया। इसके बाद मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष निवेदिता बसु ने संतोष मदान, अध्यक्ष अर्पिता महिला समिति और दक्षिण दीपांजलि महिला समिति का स्वागत किया।समारोहों की शुरुआत ‘दीप प्रज्वलन’ समारोह से की गयी जिसके पश्चात वृक्षारोपण अभियान किया गया। इसके बाद संजय मदान द्वारा न्यूक्लियस क्लब ‘उत्सव’ के नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया गया।कई सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियाँ जैसे कृत्रिम अंग वितरण, ‘उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना’ के तहत 40 आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।इसके बाद, संजय मदान के सम्मान में एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विश्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा ने एनटीपीसी को दिये योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और संजय मदान को भविष्य के किए शुभकामनाएं दीं।
”बीएन यादव की खबर”