The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

13 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर । भानपुरी पुलिस ने मंगलवार को चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग करने के दौरान एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें मध्यप्रदेश की शराब को जगदलपुर में खपाये जाने की बात कही जा रही थी, पकड़े गए शराब की कीमत 13 लाख रुपये के लगभग आंकी गई है,
मामले के बारे में सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना भानपुरी को सूचना मिला कि रायपुर, कोण्डागांव की ओर से जगदलपुर की ओर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामडे के निर्देश में थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही के लिए भेजा गया, टीम के द्वारा ग्राम फरसागुडा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध टाटा आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच-11 ए.एल. -2559 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सोनु यादव निवासी जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश का होना बताया। जिसके ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 300 पेटी गोवा क्वार्टर मिला, जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा कोई भी जानकारी नही दिया गया, ना ही कोई कागजात पेश किया गया। आरोपी के कब्ज से 300 पेटी गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 1800 बल्क लीटर) 1 नग माबाईल, 1 ट्रक एवं आवश्यक दस्तावेज जप्त किया गया, आरोपी सोनू यादव के खिलाफ भानपुरी में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। जप्त शराब की कीमत 13 लाख रूपये आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *