The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पखांजूर को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय एवं सर्वसमाज द्वारा एक दिवसीय धरना

Spread the love

कांकेर। पखांजूर को जिला बनाने की मांग को लेकर आज पुराना बाजार बस स्टैंड में सर्वदलीय एवं सर्वसमाज के लोगों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया , जिसमें परलकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग 3000 से भी ज़्यादा लोग पहुँचे । पखांजुर को जिला बनाने की मांग पर सम्पूर्ण परलकोट क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को शतप्रतिशत बंद कर आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया गया । एकदिवसीय इस धरना प्रदर्शन में परलकोट क्षेत्र के प्रत्येक समाज , जाति-धर्म और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । दरअसल पखांजुर को जिला बनाने की मांग पिछले 6 सालों से लगातार की जा रही है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नए जिले बनाये जाने के ऐलान के बाद से ही कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले अंतागढ़ , भानुप्रतापपुर और पखांजुर क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र को जिला का दर्जा दिलाने के लिए अलग-अलग प्रकार से अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं । परलकोटवासियों का कहना है कि पखांजुर की दूरी जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर हैं जबकि भानुप्रतापपुर की दूरी महज 50 किलोमीटर हैं साथ ही पखांजुर जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टिकोण से भी जिला बनाये जाने के प्रत्येक मापदंड को पूरा करता हैं । इसके अलावा पखांजुर से महाराष्ट्र की सीमा महज 10 किलोमीटर है , ऐसे में यदि पखांजुर को जिला बनाया जाता है तो पूरे जिले का सर्वांगीण विकास होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा । आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद “पखांजुर जिला निर्माण समिति” का गठन किया जाना है साथ ही पखांजुर को जिला बनाने के लिए आगे की रणनीति भी तय किया जाएगा ।

“नरेश की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *