आरक्षण कटौती को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
सतनामी समाज का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजिम बस स्टैंड सुंदर लाल शर्मा चौक में संपन्न हुआ। उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा 16% आरक्षण दिया गया था जिसको प्रदेश सरकार के द्वारा 13% कर दिया गया है इसे लेकर अनुसूचित जाति के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर किए तथा विरोध प्रदर्शन किया। इसका भरपूर विरोध किया। इनके विरोध का सामना कांग्रेस सरकार को आगे आगामी चुनाव 2023 में करना पड़ेगा। गरियाबंद जिले के हर गांव से अनुसूचित जाति के लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब 16% को घटाकर 12% किया तब सतनामी समाज द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध किया गया उस समय कांग्रेस विपक्ष में थे।
सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन को समर्थन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने मंच में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगा तो 16 प्रतिशत करेंगे और अपने घोषणा पत्र में भी डाला। लेकिन दुःख की बात है आज चार सालो से सरकार में है और आरक्षण बढ़ाने का समय आया तो सिर्फ़ 1 प्रतिशत बढ़ाकर समाज को झुनझुना पकड़ा दिया।
हमारी माँग है कि जो सरकार ने घोषणा किया है उसे पुरा करें।
मुन्ना कुर्रे ने संचालन किया
उद्बोधन करने वालों में आनंद मतवाले, दुजार बंजारे, मधुबाला रात्रे, चतुर मंडल, चंदा बारले, कुलेश्वर गीतलहरें, गोपचंद बनजी, विष्णु जांगड़े, मुन्ना कर्रे, मुकेश भारती, देव प्रसाद बघेल, राजेश परमान, संतोषी कुर्रे, राकेश भारती, मनोज सोनवानी, राज ऋषि टंडन , ओमप्रकाश आडिल, प्रकाश चंदनिया, दयालु गाडा, दुर्गेश बांधे, दुलीचंद, थनेश्वर बंजारे, वेदराम नन्द, धमुदास, ग्यानीकदास, दुर्गेश, किरण टंडन, टिकेश आडिल, कुलेश्वर सोनवानी, हरीश चन्द्र, कोमल ढीढी, पिलाचद, महेंद्र भारती, ज्ञानिकराम, प्रेमलाल, समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.