गुरुकुल स्कूल के बस में दो बच्चों के बीच विवाद, एक ने दूसरे को स्टील बॉटल से सिर में मारा, अस्पताल में भर्ती, स्कूल प्रबंधन की बडी लापरवाही
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। शहर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिससे एक बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जनकारी अनुसार कक्षा 8 वी के छात्र छूट्टी होने के बाद स्कूल बस में घर आने बैठे थे। उस समय बस स्कूल में ही था। इसी दौरान उसका दूसरे बच्चे से विवाद हो गया। तभी एक बच्चे ने दूसरे बच्चे की सिर पर पानी का स्टील बॉटल से सिर पर मार दिया इससे बच्चे के सिर फट गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया। जहाँ बच्चे के सिर पर 8 टाके लगाए गए है। वही चोटिल बच्चे के पालक स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है। स्कूल में सिर पर चोट लगने के बाद भी खून को रोकने कोई उपचार नही किया गया। उल्टा बच्चे को बाइक में बैठाकर अस्पताल लाया गया। सिर में गम्भीर चोट आने के कारण सिर सिटी स्कैन करने की बात कह रहे है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले भी गुरुकुल पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की घटना घट चुकी है। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन व प्रचार्य कोई ध्यान नही देते है।