आईओसीएल गेट के सामने किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
0कोरबा क्षेत्र की रिपोर्ट
कोरबा । शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आईओसीएल गोपालपुर मेन गेट के सामने एक विशाल धरना दिया गया जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुष कामगार साथी शामिल हुए। मुख्य रूप से इनकी मांग है की वहां के स्थानीय लोगों को रिक्त पदों में भर्ती किया जाए बदली वर्करों को जो पूर्व में आई बीपी में कार्य करते थे उन मजदूरों को यहां आयोजन किया गया था उन्हें लगभग सभी लोगों को काम से बाहर निकाल दिया गया है और उसकी जगह में नए लोगों को भर्ती कर दी गई है यह नियम विरुद्ध है और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी उससे भी प्रबंधन मुकर रही है।डीजे आर के नाम पर में कार्यरत अवैधानिक रूप से निकालकर उनके जगह में नए-नए लोगों की भर्ती कर दी गई है। यह नियम विरुद्ध प्रतीत होता है इसीलिए स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए उन बदली मजदूरों को काम दिया जाए,और उनको वेतन सहित रखा जाए। आइओसीएल में आयल लेने के लिए ट्रक गोपालपुर आती है उनकी क्लिनर लोगों को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। जिसके वजह से मजबूरन उन्हें बाहर में शौच क्रिया करना पड़ता है। प्रबंधन अस्वच्छता फैलाने के लिए पूर्ण जिम्मेदार है और इसीलिए मांग रखी गई है कि आप बाहर में उनके लिए नागरिक सुविधाओं का निर्माण कार्य करें रेस्टरूम शौचालय कैंटीन आदि बनाया जाए अन्यथा तक के बाहर ना बन जाए तब तक उन क्लीनर क्लीनर साथियों को भी प्लांट के अंदर ले जाय, 4 सूत्री मांग पत्र का एक ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा गया है जिसमें यह भी उल्लेख है कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 11 सितंबर 2021 शनिवार को प्रातः 5:00 बजे से 6:00 बजे तक गेट जाम कर दिया जाएगा जो भी परिस्थिति का निर्माण होगा उसका जिम्मेदार प्रबंधन होगा इस सभा को यूनियन के महासचिव कामरेड एमिल रजक सुनील सिंह एसके सिंह धर्मेंद्र सिंह राम राज रामकुमार साहू आदि साथियों ने संबोधन किया। उन्हें प्रबंधन से अपील किया है की मांगों पर चर्चा कर इसका निपटारा तुरंत किया जाए।