“स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Spread the love

रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल की अनूठी पहल के रूप में “स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कॉलेजों से आए 400 स्वयं सेवकों ने भाग लिया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो गिरिशकान्त पांडेय कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर, ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक ,क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (म प्र/ छ ग ),डॉ समरेंद्र सिंह राज्य एन एस एस अधिकारी व पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ,प्रो पी सी चौबे प्राचार्य शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर, डॉ नीता वाजपेयी कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर, डॉ एल एस गजपाल जिला संगठक रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।एक दिवसीय कार्यशाला का आरंभ स्वयंसेवको द्वारा जागरूकता रैली से हुआ जो शासकीय विज्ञान महाविद्यालय से अनुपम उद्यान तक निकाली गई । उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। विश्वविद्यालय की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीता वाजपेयी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे डॉ पीसी चौबे ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम सम्पूर्ण समाज की सेवा कर सकते है। डॉ समरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य होते है, इसलिए स्वच्छता का यह महत्वपूर्ण मुद्दा आप जैसे युवाओं के कंधों पर है जिसे युवाओं को जन जागरूकता अभियान के रूप में चलाना होगा।प्रो गिरिशकान्त पांडेय ने कहा कि हमारे लिए शारिरिक स्वच्छता के साथ साथ मानसिक स्वच्छता भी जरूरी है,इसके साथ उन्होंने स्वयंसेवको को सोशल मीडिया के उपयोग करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया। ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक ने “स्वच्छता की आवश्यकता क्यों” विषय पर स्वयंसेवको से चर्चा की साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का कार्य पहले हमें अपने घर गांव गली मोहल्लों से शुरू करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.