निजात अभियान के तहत रक्तदान शिविर OSD अंकिता शर्मा ने किया शुभारंभ
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नारकोटिक ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत विशाल रक्तदान शिविर खैरागढ़ थाना परिसर में लगाया गया है, कार्यक्रम की शुरुआत ओएसडी अंकिता शर्मा (आइपीएस)द्वारा की गई, तथा उनके द्वारा रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र, एक्सीडेंट से सुरक्षा हेतु हेलमेट एवम पेन वितरण किया गया। साथ ही लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया किसी भी प्रकार की अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस को इसकी जानकारी साझा करने हेतु कहा गया वहीं नशे के आदी लोग जो नशे से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें पुलिस से संपर्क करने हेतु कहा गया जिनका नाम गोपनीय रहेगा उनकी काउंसलिंग एवं उपचार कराया जाएग।