पामगढ़: भिलौनी सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पांचों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
“सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर । पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भिलौनी में सरपंच रामनाथ भारद्वाज के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने 20 में से 15 पंचों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच के लापरवाही के चलते गांव के विकास कार्य रुक गया है। जिसके चलते ग्राम पंचायत भिलौनी के सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है।*अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे यह बताया कारण*भिलौनी सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे कुछ मजबूत कारण बताए हैं जिसमें गौठान में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर लाखों का गबन, 15 वें वित में राशि का गबन, सप्ताह में दो बार बाजार में मनमानी ढंग से वसूली कर गबन, सामूहिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और पैसों का गबन करने का आरोप लगाया है । साथ ही शासकीय कार्यों में रुचि नहीं लिया जाता है जिसके कारण पंचायत के कई सारे कार्य प्रभावित होते हैं। वही पंच पदाधिकारियों से दुर्व्यवहार की बात कही है। साथ ही वार्ड की समस्याओं को लेकर विषयों को अनसुना करने और निराकरण ना करने का भी आरोप लगाया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने में आगे आए पंच पदाधिकारियों ने बताया कि हम सब निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और अपने वादों से चुनकर आए हैं हम सभी की प्राथमिकता गांव का विकास है परंतु यहां का सरपंच गांव के विकास की ओर बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है। जिससे गांव का विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम सब अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। इस मामले में पंच प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि 20 वार्ड पंच में से 15 पंचों ने मिलकर अपनी सहमति जताई है और सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है इससे यह स्पष्ट होता है कि जीत सभी पंचों की होगी । उक्त अविश्वास प्रस्ताव की सूचना के लिए अब प्रशासन द्वारा आगामी तिथि निर्धारित किया जाएगा।