Chhattisgarh पंचायत उप निर्वाचन 20 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश January 18, 2022 Popatlal News Spread the love दंतेवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा पंचायत उप निर्वाचन,2021सम्पन्न कराने के लिए ग्राम पंचायत कुआकोण्डा अन्तर्गत स्थित शासकीय संस्थानों/कार्यालयों हेतु मतदान की तिथि 20 जनवरी मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।