The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल पंचायतों में 193 लाख से अधिक के नल जल योजना का भूमिपूजन किया

Spread the love

”सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल ग्राम पंचायत नागलसर के आश्रित ग्राम सुरंदवाडा,ग्राम पंचायत तिरिया के आश्रित ग्राम कालागुडा ,ग्राम पंचायत कावापाल ,ग्राम पंचायत तिरिया एवं ग्राम पंचायत चोकावाडा के आश्रित ग्राम माचकोट में नल जल योजना के तहत सिंगल विलेज नल जल योजना के तहत 193.34 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।ग्राम पंचायत नागलसर के आश्रित ग्राम सुरंदवाडा में निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 28.99 की लागत से 1784 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य, 1 नग सोलर पंप 12 मीटर 10 हजार लीटर पानी का टैंकर निर्माण जिससे की 40 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत तिरिया के आश्रित ग्राम कालागुडा में 24.80 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 1695 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य , 1 नग सोलर पंप 9 मीटर 10 हजार लीटर पानी टैंकर निर्माण कार्य जिससे की 68 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत कावापाल में 71.07 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 4130 मीटर पाइप लाइन बिछाने का काम 1 नग सोलर पंप 9 मीटर 10 हजार लीटर पानी टैंकर, 2 नग सोलर पंप 12 मीटर 10 हजार लीटर पानी टैंकर जिससे की 119 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत तिरिया में 44.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 1 नग सोलर पंप 12 मीटर 10 हजार लीटर पानी टैंकर 1 नग सोलर पंप 9 मीटर 10 हजार लीटर पानी टैंकर एवं 1985 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे की 89 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत चोकावाडा के आश्रित ग्राम माचकोट में 24.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 310 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1 नग सोलर पंप 12 मीटर 10 हजार लीटर पानी टैंकर जिससे की 57 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगा
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर ग्राम पंचायत में नल-जल योजना का भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,ब्लाक अध्यक्ष नगरनार विरेन्द्र साहनी, जनपद सदस्य संतोषी सेठिया , विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,वरिष्ठ नेता राधामोहन दास, सुनील दास, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया,सुरंदवाडा में सोमाराम बघेल,कांडकी दादा,मंगला पुजारी,दयमती ,कालागुडा में सरपंच धनमती नाग,चेलमू पंच,रामा पुजारी, बलीराम नाग,कावापाल सरपंच कमलोचन बघेल, पुजारी छितरू नाग,भादू नाग,सुकालू पंच,बैसाखू बघेल,भीमा बघेल,परदेशी नाग,दशमू नाग,तिरिया सरपंच धनमती नाग,डोमू पंच,दुर्जन पुजारी, महादेव, माचकोट में पुजारी अर्जुन नाग,पंच तुलसी राम नाग,पंच मुंडरू राम नाग,संपत,चैतन,शियाराम बघेल,धरम बघेल,रायबली,राजमनी ,राजबती,लखमी समेत जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता श्री जैन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

‘सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *