बदहाल स्वास्थ्य सेवा को सुधार का प्रयास करने वाले सीएमएचओ का लापरवाह कर्मचारी कर रहे विरोध
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।कबीरधाम जिले की स्वस्थ्य सेवा की हालत क्या है यह बात किसी से छुपी नही है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों से लेकर कर्मचारियों की मनमानी, वनांचल में नर्स से लेकर स्वास्थ्य सयोजको का कार्य मे न जाने समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का न खुलना साथ ही गर्भवती महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे कई मामले जिले में आज चुके है। मुख्यालय में आज भी नर्स व स्टाफ स्वास्थ्य केंद्रों में नही रहते है। इन्ही सब का निरीक्षण कर स्वस्थ्य कर्मियों को अल्टीमेटम देने वाले जिले से तेज व कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त न करने वाले सीएमएचओ डॉक्टर के खिलाफ लापरवाह कर्मचारी आंदोलन पर उतर आये है। जबकि जिले में स्वास्थ्य सुधार के लिए सीएमएचओ लगातार प्रयास कर रहे है। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी उनके खिलाफ उतर आए है। कुछ कर्मचारी तो दो दिवस का आंदोलन किये थे और अब 22 अप्रैल को सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करने की तैयारी की जा रही है। जबकि लगातार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। जबकि जिले के स्वास्थ्य विभाग में भारी लापरवाही बरती जा रही थी। कर्मचारियों के लापरवाह के कारण जिले में मरीजों की मौत तक हो गई है। इसके बाद भी जिले के स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने वाले के खिलाफ कर्मचारी ही आंदोलन पर उतर आए है।