The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

2023 के लोकतंत्रात्मक अदालत मे जनता करेगी प्रदेश सरकार से इंसाफ-विजय मोटवानी

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धान खरीदने तिथि 15 फरवरी किए जाने को लेकर प्रत्येक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्रों पर धरना दिया जाने का निर्देश दिया गया है इसी तारतम्य में कुरमातराई धान खरीदी केंद्र मैं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में अनेक किसान धरने पर बैठते हुए मांग की है कि पहले ही खरीदी देर से प्रारंभ हुई है तथा बेमौसम बारिश ने दहाई से ऊपर दिनों तक खरीदी को बाधित किया है ऐसे में प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल की सरकार ने मात्र 7 दिन का खरीदी का समय बढ़ाना धान खरीदी की समुचित व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। इसलिए खरीदी तिथि 15 फरवरी बढ़ाया जाए साथ ही नरेंद्र रोहरा एवं विजय मोटवानी ने खाद व बीज की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए गर्मी की फसल के लिए किसानों को सुगमता पूर्वक खाद आपूर्ति की मांग की उक्त अवसर पर नरेंद्र रोहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार जिन मुद्दों को लेकर चुनाव में किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाते हुए प्रदेश सरकार की सत्ता पर आसीन हुई है आ धान का एक-एक दाना खरीदी की बात कहने वाली प्रदेश सरकार खरीदी तिथि ना बढ़ाते हुए एवं प्रमाणित बीज तथा सही समय पर खाद की उपलब्धता को रोककर कृत्रिम संकट उत्पन्न करते हुए दलालों बिचौलियों को फायदा पहुंचा कर किसानों को उनके हक व अधिकार से वंचित कर रही है जिसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी के लोग किसानों के हक की लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे वही मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि मां धरती की सेवा कर अन्नदाता व धरतीपुत्र सरकार की नीतियों तथा योजनाओं से पीड़ित है बोनस की राशि का अंतिम किश्त भुगतान ना होना फसल छाती पूर्ति के लिए किसानों को चक्कर लगाना बेमौसम बारिश से पीड़ित किसानों के लिए मुआवजा देने में भेदभाव बरतने से पीड़ित किसानों की वेदना लोकतंत्र की अदालत 2023 में इंसाफ करेंगे और प्रदेश सरकार सत्ता के सिहासन से वंचित होगा।उक्त धरना प्रदर्शन में केशव साहू धनेंद्र सिन्हा योगेंद्र साहू ,भागवत साहू ,तुलाराम ईश्वर देशमुख, अक्षय कुमार ,आनंद ध्रुव ,भागवत साहू, दीनदयाल दीपक वैष्णव ,मनसुखा यादव ईश्वर सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *