प्रदेश में किसान विरोधी सरकार-दीपेंद्र साहू
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के आमदी मंडल के द्वारा किसान मोर्चा के प्रदेश आह्वान पर धान खरीदी केंद्र आमदी में कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के साथ किये गये वादों को पूरा करने के लिये धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें निम्न विषयो को लेकर आमदी के के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने धरना देकर सोई हुई भूपेश सरकार को जगाने का प्रयास किया। जिसमे प्रमुख रूप से धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाया जाए।रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता शुनिश्चित करें।असमय ओला वृष्टि एवं बारिश से हुई नुकसान की छतिपूर्ति तत्काल प्रदान किया जाय।लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाय।पिछले वर्ष की धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष की बकाया बोनस सीघ्र प्रदान करें ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालिदास सिन्हा पूर्व महामंत्री व प्रभारी,डीपेंद्र साहू सह प्रभारी, हेमन्त माला नगर पंचायत अध्यक्ष,किशोर कुम्भकार नगर अध्यक्ष भाजपा,उमेश साहू,डोमार साहू,गौतम साहू,नारायण मटियारा, भुनेश्वर साहू,कोमल यादव पार्षद,प्रेम साहू पार्षद,उमानंद कुम्भकार पार्षद,रजनीश भोसले,रोहित पांडे,सोहन साहू सहित ग्रामवाशी उपस्थित रहे ।