ग्राम ठेमा और जामगांव में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन
” नरेश भीमगंज की रिपोर्ट “
कांकेर। जनपद पंचायत नरहरपुर अंतगर्त ग्राम पंचायत ठेमा और जामगांव में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के शत प्रतिशत मेडिकल प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने एवं पेंशन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत ठेमा के शिविर में 52 हितग्राहियों का पंजीकृत किया गया, जिसमे 25 अस्थि बाधित, 02 श्रवण बाधित, 06 दृष्टि बाधित, 02 मानसिक रोगी तथा 17 आवेदन नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड एवं पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जामगांव में आयोजित विशेष शिविर में 99 हितग्राहियों का पंजीकृत किया गया, जिसमे 19 अस्थि बाधित, 03 श्रवण बाधित, 02 दृष्टि बाधित, 10 मानसिक रोगी तथा 55 आवेदन नवीनीकरण यूडीआईडी कार्ड एवं पेंशन के प्राप्त हुये। शिविर में दिव्यांगजनो का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।शिविर में जनपद सदस्य श्रीमति ललिता शोरी, ग्राम पंचायत बाँसपत्तर के सरपंच श्रीमती किरणबति शोरी और जामगांव के शिविर में जनपद सदस्य श्री इदल तारम, सरपंच जामगाव श्रीमती अहिल्या नेताम सहित समाज कल्याण विभाग के उप संचालक तथा जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी सहित जिला चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम उपस्थित थे।