The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सफाई कामगारों ने न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन,15 दिनों के अंदर मांग नही मानने पर जाएंगे हड़ताल पर

Spread the love

भिलाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियम, भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने बयान जारी कर बताया कि नगर पालिक निगम रिसाली में लगे सफाई कामगारों के ठेका एजेंसी द्वारा न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन दिया जा रहा है। उनकी हाजरी में भी कटौती की जा रही। अपने हक का आवाज उठाने पर उन्हें काम से छटनी करने का दबाव बनाया जाता है। सफाई कामगारों का पीएफ की राशि तक जमा नही हो रहा है वहीं एस.आई कार्ड बनाकर नहीं दिया गया है। 5 जुलाई को इन सभी मांगों को लेकर नगर निगम रिसाली में सफाई कर्मचारी अपने मांगों को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे,लेकिन आयुक्त के अनुपस्थिति में उन्होंने स्वास्थ अधिकारी से बातचीत कर।अपनी सभी मांगों के बारे में चर्चा किया। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को 15 दिनों के अंदर नही माना जाता है तो वें हड़ताल पर जाने बाध्य होंगे। इस दौरान चन्द्रशेखर, गैर राम बांधे, कार्तिक “राम, अरविंद, शिव कुमार गायकवाड़, महिला कर्मचारी गंगाबाई किरण पटेल, सरस्वती, वेदबाई, लक्ष्मी बाई, राखी नायक, कलादास प्रतिनिधि मण्डल से कलादास उहरिया, मनोज कोसरे, विष्णु पवार जय प्रकाश नायर कार्यकारणि अध्यक्ष एवं सफाई कर्मचारी 150 से अधिक उपस्थित ​थे।
नगर पालिक निगम रिसाली के सफाई कामगारों ने ठेका एजेंसी पर सफाई कामगारों का आरोप है कि उन्हें रोजाना कुड़े करकट की सफाई करनी होती,लेकिन वें बि​ना लौंग बुट व दास्ताना के काम करते है,इसके वजह से कई बार वे चोटिल हो जाते। लेकिन अपना उपचार भी उन्हें अपनी जेब से पैसे खर्च कर कराना पड़ता है। कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से प्रदेश में बढ़ना शुरु हो गया है,लेकिन सफाई कामगारों को मास्क,सेनेटाइजर तक उपलब्ध नही कराया गया है।जिससे उन्हें संक्रमित होने का डर सता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *