राजस्व विभाग ने कोटवार की जमीन दे दी वन विभाग को, वन विभाग ने बना दिया कृष्ण कुंज, अब भटक रहा कोटवार
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।राजस्व विभाग व वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा कोटवार को भुगतना पड़ रहा है। यहां तक कि कोटवार को मुख्यमंत्री के पास अपनी शिकायत बतानी पड़ गई। नगर स्थित तहसील कार्यालय के पीछे रावणी भाटा में कोटवारी जमीन पर वन विभाग ने कृष्ण कुंज गार्डन का निर्माण करा दिया है। इसकी वजह से पीड़ित कोटवार नारायण दास पिता नैनदास पनिका को जीवनयापन करने में परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत राजस्व शिविर में किया था। जिस पर उसे आश्वासन मिला, लेकिन जमीन अब तक नहीं मिली है।
सरकार ने कोटवार को खसरा नंबर- 536 पर 1 एकड़ 80 डिसमिल जमीन जीवन यापन करने दिया था। इसमें के कुछ हिस्से पर स्कूल का निर्माण कर हो चुका है। शेष लगभग 1 एकड़ जमीन पर हाल में वन विभाग ने कृष्ण कुंज गार्डन बनाकर पौधे लगा दिए हैं। राजस्व विभाग ने वन विभाग को कृष्ण कुंज के लिए उपलब्ध कराया है। पीड़ित कोटवार नारायण दास ने कहा जमीन छिन जाने से जीवन यापन में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय के पीछे कोटवारी जमीन पर लगभग साढ़े 19 लाख रुपए की लागत से एक एकड़ जमीन पर वन विभाग ने कृष्ण कुंज गार्डन का निर्माण कराया है। वन विभाग लोहारा के एसडीओ अनिल साहू का कहना है। शहर में वन विभाग का जमीन नही है। जमीन राजस्व विभाग में उपलब्ध कराया है। जमीन का मालिकाना हक किसका है यह तहसीलदार ही बता सकते है।