सोलर प्लांट का ताला तोड़कर 21 नग बैटरी चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी में चोरों ने सोलर प्लांट का ताला तोड़कर 21 नग बैटरी चोरी कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत 120000 रुपये है।मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम देवरी निवासी सरपंच दयाराम सूर्यवंशी ने सीपत थाने में 30 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम देवरी में प्रकाश व्यवस्था के लिये एनटीपीसी सीपत के द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया हैं, जिसके मेनटेनेस के लिये दिनांक 23.05.2022 को सुबह करीबन 10.00 बजें मिस्त्री आया था जिसके द्वारा मुझे फोन कर सौर प्लांट में लगे दरवाजा में लगे ताला का टुटा होना बताया जिसके बाद मैं गांव के अन्य पंच के साथ जाकर प्लांट के अंदर देखा तो प्लांट में लगे सोलर बैटरी में से 21 नग बैटरी कीमती 120,000 का नहीं था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा सौर प्लांट का ताला तोड अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया था, जिसका आस पास पता किया नहीं मिलने पर सोमवार को थाने पहुंचकर चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराई है।