कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण कर, अनुपस्थित शिक्षिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। नवपदस्थ कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज कबीरधाम जिले के बैगा-आदिवासी बाहुल्य बोड़ला विकासखण्ड के सूदूर ग्राम सिवनी कला और साल्हेवारा में संचालित प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर को साल्हेवारा के प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को उस शिक्षिका के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने सिवनी कला में किचन शेड के मरम्मत के लिए जनपद सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी संयुक्त रूप से दौरा किया। कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए कक्षा तीसरी और चौथी के बच्चो ंकी क्लास भी ली। उन्होने बच्चों को हिन्दी और गणित भी पढाएं। बच्चों ने गणित को तुंरत हल कर के भी दिखाए। साथ ही बच्चों ने पाठ प्रथम के कविता को भी पढ़कर सुनाए। कलेक्टर ने बच्चों की बहुत तारीफ भी की। कलेक्टर ने स्कूल के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने पाठ्क्रम के साथ-साथ उनके व्यवहारिक और सैद्धांतिक शिक्षा से भी अवगत कराए। उन्होने जिले के आसपस के प्रमुख पर्यटन स्थल और अन्य दार्शनिक स्थलों की जानकारी ली बीच-बीच में देते रहे। कलेक्टर ने साल्हेवारा सिवनीकला के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए बच्चों की दर्ज संख्या और आज उपस्थित दर्ज बच्चांं की जानकारी ली। उन्होने यहां कुपोषित और गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी भी ली। यहां बताया गया कि यहां कोई भी गंभीर कुपोषित बच्चें नही है। कलेक्टर ने बताया कि कुपोषण दूर करने के लिए छत्तीसगढ शासन द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाए जा रहे है। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरमपका भोजन को अधिक फोकस करने की जरूरत है। साथ ही बच्चों और गर्भवती माताओं के शारीरिक विकास के लिए प्रदाय की जाने वाली पोषण आहार और रेडीटूईट की वितरण की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का रेडीटूईट का सेवन कराने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.