पाकिस्तान में 30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल,इमरान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-भारत से सीख ले
पाकिस्तान । पाकिस्तान में पेट्रोल के कीमतों में गुरुवार रात से वृद्धि कर दी गई है। अब एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 179.86 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे,जबकि डीजल के लिए 174.15 रुपये प्रति लीटर देने होंगे। पेट्रोल और डीजल के दामों हुई बढ़ोत्तरी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमारान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को असंवेदनशील बताया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा को लेकर शहबाज सरकार के फैसले पर भड़क गए। उन्होंने शहबाज सरकार को भारत से सीख लेने की सलाह दी है। इमरान खान ने कहा, ‘देश ने आयातित सरकार की विदेशी मालिकों के सामने गुलामी की कीमत चुकानी शुरू कर दी है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 या 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी शुरू कर दी है। यह हमारे इतिहास में एक बार की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारी रूस से 30 फीसदी सस्ते कच्चे तेल की डील को आगे नहीं बढ़ाया।’ पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘इससे उलट भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी देश है, उसने रूस से सस्ता तेल खरीदकर 25 पाकिस्तानी रुपये दाम घटा दिए हैं। अब हमारा देश महंगाई के एक और बड़े डोज का सामना करेगा।’
जो इमरान शहबाज सरकार पर भड़क रहे हैं उनके कार्यकाल में भी महंगाई चरम पर थी। पाकिस्तान की जनता इमरान खान के कार्यकाल के समय से ही महंगाई के दंश से जूझ रही है। देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है। ऐसे में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने से महंगाई और बढ़ने की आशंका है। मार्च माह में जब इमरान की सरकार थी, तब महंगाई अपने 70 सालों के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। चीनी भी 100 रुपए किलो तक बिक रही थी।