मंहगाई से जनता त्रस्त एक बार फिर पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़े
नई दिल्ली । एक बार फिर मंहगाई का खामियाजा जनता को भुगतना होगा। सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है, तो वहीं रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ाए गए हैं। बता दें कि आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपए से बढ़कर 987.5 रुपए हो गई है। इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपए हो गई है। पहले यह 899.50 रुपए थी। अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपए थी अब आज से 976 रुपए हो गई है। पटना में यह 998 रुपए से बढ़कर 1039.5 रुपए हो गई है।