पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन ऐप और नेशनल जल जीवन कोष का शुभारंभ किया
THEPOPATLAL प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन ऐप और नेशनल जल जीवन कोष का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर का दिन है। देश के 2 महान सपूतों को हम गर्व के साथ याद कर रहे हैं। पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी, इन दोनों महान व्यक्तित्वों के मन में गांव ही बसे थे। जल जीवन मिशन का विजन, सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है। ये विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा गति है। ये गांव संचालित- महिला संचालित आंदोलन है। इसका मुख्य आधार, जनआंदोलन और जनभागीदारी है। जल जीवन मिशन ऐप के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच और निगरानी पूरे देश में पानी की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगी।