अफगानिस्तान के मुद्दे पर G20 की बैठक में कल शामिल होंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पर जी20 की बैठक में मंगलवार को वर्चुअली शामिल होंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी ही । मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में इटैलियन प्रेसिडेंसी के बुलावे पर हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इस बैठक में अफगानिस्तान में पैदा हुई मानवीय त्रासदियों पर भी वार्ता होगी। इसके अलावा सुरक्षा, आतंकवादा, शरणार्थियों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के बाद अमेरिकाऔर तालिबान के बीच शनिवार और रविवार को दोहा में पहली बार बातचीत हुई। दोहा वार्ता के बाद अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक अधिकारिक बयान में कहा कि तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, बल्कि उसके द्वारा किए गए कामों के आधार पर आंका जाएगा।