कांग्रेस ने सत्याग्रह आन्दोलन के माध्यम से अग्निपथ योजना का किया विरोध, दिया धरना
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में 4 साल सेवा सैनिक कानून को वापस लेने के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 27 जून को पुराने बस स्टैण्ड में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आन्दोलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल चलकर नारे बाजी कर केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये इस योजना पर अपना विरोध दर्ज कराया। सत्याग्रह आन्दोलन के आयोजन प्रभारी कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि इस सत्याग्रह आन्दोलन के माध्यम से हम केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं को थोपे जा रहे अग्निपथ योजना का विरोध करते है और उन्होंने केन्द्र सरकार के नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में प्रतिवर्ष 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में काबिज हुई लेकिन 08 वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद आज करोड़ों नौजवान बेरोजगार घुम रहे है सरकार ऐसे युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें महज 04 वर्षों के लिए सैन्य सेवा में नौकरी देने की योजना बनाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ तथा देश के वर्तमान मजबूत सैन्य सुरक्षा को इस योजना के माध्यम से कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है सरकार का इस नीति का हम विरोध करते है। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री शिव नेताम, शंकर धु्रवा, श्रीमती सुभद्रा सलाम, विजय ठाकुर, आशीष दत्ता राय, जनक नंदन कश्यप, पुरूषोत्तम पाटिल, सुनील गोस्वामी, रोमनाथ जैन, तरेन्द्र भण्डारी, कमला गुप्ता, माण्डवी दीक्षित, नीरा साहू, महेन्द्र यादव, कौशिल्या शोरी युवा नेता लोमेन्द्र यादव, चमन साहू, महंत नरेेटी, सहित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की सेना में केन्द्र सरकार के द्वारा इस प्रकार क प्रयोग देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए घाटक सिद्ध हो सकता है केन्द्र सरकार नौैवजवान बेरोजगारों को केवल 04 वर्षों के लिए सेना में भर्ती देकर उन्हें बाद में सेवा से मुक्त करने की योजना बनायी है जिसके कारण से आज देश का बेरोजगार नवजवान अपने भविष्य के प्रति चितिंत है और इस योजना का विरोध कर आन्दोलन करने बाध्य हो रहे है। कांग्रेस गांधी जी के बताये अहिंसा के मार्ग पर चलकर सत्याग्रह के माध्यम से देश के युवाओं का साथ खड़ा है और केन्द्र सरकार के इस नीति के खिलाफ युवाओं साथ है। इस दौरान नेशनल हैराल्ड मामला की सच्चाई को आम जन तक पहुंचाने की बात कहते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के द्वारा नेशनल हैराल्ड समाचार पत्र के संबंध में भ्रामक एवं झूठी जानकारी प्रचारित कर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की लोकप्रियता को धूमिल करने तथा पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाएं जा रहे है जिसके संबंध में कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता सिपाही के आम जनता तक इस मामले से जुड़े सच्चाई को ले जाने की जरूरत है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता को तथ्यात्मक जानकारी देते हुए पर्चिंया वितरीत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव नेताम, पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।