The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अग्निपथ युवाओं के साथ नाइंसाफी: अमितेश शुक्ला

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। सोमवार को राजिम मुख्यालय के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक बस स्टैण्ड में कांग्रेस का जंगी धरना प्रदर्शन विधायक अमितेष शुक्ल की अगुवाई में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में राजिम विधानसभा क्षेत्र के फिंगेश्वर, गरियाबंद, छुरा, राजिम, कोपरा, पाण्डुका जैसे बड़े जगहों के अलावा कस्बाईनुमा-देहात के गांवों से कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे।यह धरना प्रदर्शन केन्द्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में था जिसमें चार साल के सेवा सैनिक कानून को वापस करने की मांग जोर शोर से की गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अमितेष शुक्ल ने साफ-साफ कहा कि अग्निपथ की यह योजना युवाओं के साथ नाइंसाफी है। चार साल के बाद युवा आखिर कहां जाएंगे? युवाओं को यह समझना जरूरी है। कहा कि यूपी और बिहार जैसे प्रदेश में युवा वर्ग आंदोलित है। जमकर विरोध कर रहे है। छत्तीसगढ़ चूंकि शांतिप्रिय प्रदेश है। यहां बेरोजगारी दर भी कम है। श्री शुक्ल ने कहा कि पूरे देश भर में युवाओं के विरोध के बावजूद इस कानून को केन्द्र सरकार बदल क्यों नही रहे है? यह कानून इसलिए लाना चाह रहे है कि चार साल काम करने वाले युवाओं को भत्ता, पेंशन, वेतन न देना पड़े। यही है अग्निपथ योजना की हकीकत।युवा साथियों की चिंता नही है केन्द्र सरकार को। श्री शुक्ल ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है हथियार खरीदने में कमीशन का प्लान हो। पहले जितनी बड़ी संख्या होती थी वे युद्ध जीतते थे। लेकिन अब हथियार के ऊपर निर्भर है। आक्रमक शैली में बहुत ही मुखर होकर विधायक शुक्ल ने कहा कि युवाओं के रोजगार और भविष्य को आग लगा दो यह है अग्निपथ योजना।इसे युवाओं को समझना होगा। केन्द्र सरकार की यह हठधर्मिता और अहंकार है। हमें कौन हराएगा? तो बता देना चाहता हूं कि रावण का अहंकार जिस तरह से उसे ले डूबा यह योजना भी केन्द्र सरकार को ले डूबेगा। भाषण के दौरान श्री शुक्ल ने बहुत ही भावनात्मक बात कही। दो, तीन साल तो कोरोना में निकल गया। वे भी कोरोना से अछूते नही रहे। हो सकता है उस दौर में मेरे प्रिय कार्यकर्ताओं का फोन रिसीव नही कर पाया। इसके लिए माफी चाहता हूं।कहा कि जो भी बातें आपके दिलों में रहती है उसे मेरे सामने बेहिचक बोलें। चाहे वह कुछ भी हो। मैं नाराज नही होऊंगा। उन्होने सीएम भूपेश बघेल की जमकर तारीफ भी किया। कहा कि पूरे देश भर में सबसे अच्छा काम करने वाले सीएम श्री बघेल है। गौ माता को बचाने का यदि कोई काम किया है तो वह भूपेश बघेल है। राजिम शहर में स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए उन्होने मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार भी व्यक्त किया।श्री शुक्ल ने कहा कि सभी जाति, संप्रदाय के लोग एक है। आप लोगों की ताकत, स्नेह और प्रेम ही मेरी पूंजी है। भाषण के दौरान अपने पिताश्री अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पं श्यामाचरण जी शुक्ल का जिक्र भी किया। कहा कि युवाओं के दम पर वे हमेशा राजिम से चुनाव जीतते रहे। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में अब कार्यकर्ताओं को ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। चूंकि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, वाटसअप, फेसबुक काफी एडवांस हो चुका है। उन्होने नेशनल हेलार्ड वाले मामले में बेवजह भ्रम की स्थिति पैदा करके इस मामले में राहुल जी को परेशान किया जा रहा है। जिसके विरोध में उन्होने कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन किया है।धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू, महामंत्री मनीष दुबे, प्रशासनिक महामंत्री ओंकार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष द्वय डॉ आनंद मतावले, चंद्रहास साहू, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पदमा दुबे, वरिष्ठ कांगे्रस नेता विकास तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना कुर्रे, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी, सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुघ्घरमल आड़े, अनुसूचित जाति जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सहदेव बंजारे, जनपद अध्यक्ष पुष्पा-जगन्नाथ साहू, जिपं सदस्य लक्ष्मी साहू, महिला बाल विकास जिपं की सभापति मधुबाला रात्रे, मीडिया प्रभारी सुनील तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, डेके ठाकुर, आईटीसेल के जिलाध्यक्ष रामगुलाल साहू, फिंगेश्वर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, राजिम नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलेश्वर साहू, गिरीश रजानी, रमेश साहू, मक्कू दीक्षित, लालचंद मेघवानी, सुनीता श्रीवास, रामकुमार साहू, हरिशंकर श्रीवास्तव, डोमर सिंह मरकाम, युवराज सिन्हा, टीकम तारक, प्रीति पाण्डेय, धनेश्वरी वर्मा, दुर्गा सोनी, प्रीति टोण्डे, साधुराम निषाद, गैंदलाल यादव, भवानीशंकर साहू, अरविंद युद, मोतीलाल साहू, रामनारायण साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *