बाईक से 11 किलो गांजा परिवहन करते एक युवक पकड़ाया
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। 30 मई की रात्रि को एक व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने की सूचना मिलने पर तत्काल एमसीपी की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान सूचना पर प्राप्त जानकारी के अनुसार आने जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल को चेक किया गया चालक का नाम पूछने पर अपना नाम अभय दास बताया चेकिंग के दौरान उसके पास सफेद बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा था जिसका वजन लगभग 11किलो के आसपास था मादक पदार्थ के संबंध में चालक को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था जिसके पश्चात चालक के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के द्वारा तैयार टीम *SI संजय यादव, प्र० आर० उमेश मंडावी,आर० हेमंत, आनंद, साजन, म० आर० अगेसिया का योगदान रहा।