भाजपा पूर्ण बहुमत से बनायेगी सरकार-ओम माथुर
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, संभागीय संगठन प्रभारी संतोष पाण्डेय ने आज भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी की उपस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा के समन्वय समिति की बैठक ली । प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बुथ जीता तो चुनाव जीता । इसलिए हमें बुथ की मजबुती के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना है। उन्होने कहा कि पूरे छग में जीत का संकल्प लेकर कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही है। कार्यकर्ताओं से उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को लेंकर भाजपा कार्यकर्ता जनता तक पहूंचेंगे। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जो वादा किया था उन वादों की लिस्ट जनता तक लेकर जायेगे। केन्द्र सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी जनता तक पहूंच जाये व केन्द्र की योजना से लाभाविंत लोगों से संबंधित होर्डिैग्स गांव व शहर में लग जाये । श्री माथुर ने आगे कहा कि मैं भाजपा संगठन का प्रदेश प्रभारी हूं इसलिए संगठन को मजबूत करने और साधने के लिए दौरे पर निकला हूं। छ.ग. में भाजपा संगठन का प्रत्येक बुथ मजबूत जिससे आगामी चुनाव में हम पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करे यही मेरा प्रयास है । भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो ंको संबोधित करते हुए कहा कि हमार पास चुनाव में अब ज्यादा वक्त नही बचा है । संगठन से संबंधित कार्यो को पूरा करें। चुनाव से पहले केन्द्र की योजनाओं व राज्य की विफलताओं को लेकर तीनों विधानसभा के प्रत्येक बुथ तक भाजपा कार्यकर्ताओं को पहूंचना जरूरी है। हर कार्यकर्ता जाग जाये और चुनाव की तैयारी में लग जाये। बैठक् का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने किया।इस बैठक में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, भोजराज नाग, भरत मटियारा, तीनों विधानसभा के प्रभारी कमलेश ठोकने, राजाराम तोड़ेम, गौतम गोलछा, महावीर सिंह राठौर, हलधर साहू, सर्वेश चौहान, जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल सहित तीनों विधानसभा के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे।