मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के फिराक में था आरोपी पुलिस ने दबोचा

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। मोटर साईकिल चोरी तथा उसे खरीदने वाले को पकड़ने में पखांजूर पुलिस को सफलता मिली है। मोटर साइकिल जिसकी कीमत 2,10,000/ आंकी गई है व 1नग मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 अगस्त को प्रार्थी किशोर मंडल पिता स्वर्गीय परशुराम मंडल निवासी पीवी 39 में थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे से उनके घर के आंगन में रखे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 19.BG.9224 कीमती करीबन 70000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी के ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 138/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि पूर्व में डकैती के मामले में जेल गए राजू पाल निवासी पीवी 78 जनकपुर थाना बांदे द्वारा पीवी 43 में मोटर साइकिल बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहा है कि सूचना पर पीवी 43 जाकर राजू पाल को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को घटना दिनांक को चोरी कर देवाशीष नामक व्यक्ति को बेचना बताने पर देवाशीष के कब्जे से उक्त चोरी का मोटरसाइकिल जप्त किया गया तथा आरोपी राजू पाल को पूछताछ करने पर दो नग अन्य मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र पेंडरी व भानुप्रतापपुर तरफ से चोरी कर रखना बताने पर दोनों मोटरसाइकिल को आरोपी के कब्जे से जप्त कर धारा 379/ 41(1)(4) का इस्तगासा पृथक से तैयार कर मामले में धारा–411, 34 IPC जोड़ने उपरांत दोनों आरोपीगण का विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एएसआई बलदाऊ भट्ट, आरक्षक हेमंत द्विवेदी, संजित, जोसेफ, उमेश थाना बांदे के आर.प्रणय, राजेंद्र पखांजूर थाना के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है* l

Leave a Reply

Your email address will not be published.