फर्जी दस्तखत कर मनरेगा मजदूरी की राशि का आहरण करने वाला आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पखांजूर पुलिस को सन 2015 से 2019 के मध्य ग्राम पंचायत यशवंतनगर के 120 मनरेगा हितग्राही मजदूरो का डाकघर के खाता से फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकालने व मृतक तथा शासकीय सेवक के नाम से मस्टररोल तैयार करने के मामले में फरार आरोपी दीनबंधु विस्वास पिता स्व जादव चंद उम्र 46 साल,निवासी पीवी 07 कापसी को पावर हाऊस भिलाई के पास से गिरफ्तार करने सफलता मिली है।थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में उपनिरी संजय यादव, भगवान ठाकुर, सत्यम साहू, सउनि भट्ट, चंद्राकार,लिहेंद्र परमेश्वर,हेमंत,चंद्रहास, जोसेफ द्वारा गड़चिरोली,नागपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई आदि शहरों में लगातार दबिश देकर आरोपी दिनबंधु को गिरफ्तार किया गया।11 मार्च को आरोपी सचिव बाजार सिंह, उप डाक पाल दुखीराम, सुरेश, असीम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था जो जेल में निरूद्ध है। थाना पखांजूर के इस प्रकरण में तात्कालिक सरपंच ग्राम पंचायत यशवंत नगर सीमा विस्वास को माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा अग्रिम जमानत स्वीकार करने पर विधिसम्मत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.