मुंशी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट मामले में मास्टरमाइंड को पुलिस ने
किया गिरफ्तार
रायपुर। बीते महीने निजी कंपनी के मुंशी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट मामले में मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ना उर्फ किशन जगत कल पुरैना में परिजनों से मिलने पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। बता दें कि मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी महेश नायक,गोकुल जाल और रोहन जाल अभी न्यायिक हिरासत पर जेल में है। आरोपियों ने 4 जनवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की कार्रवाई की है।