ट्रक को ढाल बना चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर ड्राइवर एवं हेल्पर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। शहर से सटे ग्राम सिंगारभाट में किराना दुकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपीयों के कब्जे से चोरी गया संपूर्ण सामान एवं चोरी कर सामान ले जाने में प्रयुक्त ट्रक भी जप्त किया गया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश देवनाथ पिता कालीपद देवनाथ उम्र 30 साल ग्राम सिंगारभाट कांकेर ,संचालक जगन्नाथ किराना दुकान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 27 जुलाई की रात में वह अपनी दुकान का शटर बंद कर घर चला गया था अगले दिन सुबह देखा तो दुकान का ताला तोड़ कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान में रखा सामान अर्जुन चावल 25 किलो 10 बोरी, आटा 5 किलो का 3 पैकेट . सरसो तेल एक लीटर वाला 01 पेटी,. सरसो तेल आधा लीटर का 10 बोतल ,सरसो तेल 200 एमएल का 10 बोतल, महाकोश तेल एक लीटर वाला 18 पैकेट. एबीस गोल्ड तेल आधा लीटर वाला 12 पैकेट, सरसो आंवला तेल 06 नग ,डाबर आंवला तेल 10 रू वाला 05 नग, चायपती एक पाव वाला 26 पैकेट कुल कीमत 35000 रूपया की सामग्री को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान शहर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज देखा गया घटना स्थल के आसपास एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रहा था पुलिस द्वारा संदिग्ध ट्रक को सीसी कैमरे मदद से सीसी की मदद से विभिन्न स्थानों पर देखने का प्रयास किया गया परंतु ट्रक के नंबर प्लेट में मिट्टी आदि चिपकी होने से नंबर की पहचान नहीं हो पा रही थी विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम के द्वारा फुटेज के आधार पर ट्रक को फॉलो करना प्रारंभ किया सीमावर्ती जिला कोंडागांव के ग्राम मसोरा में टोल प्लाजा में संदिग्ध ट्रक का नंबर सीजी 17 एच 2322 ज्ञात होने पर पातासाजी किया गया संदिग्ध ट्रक जगदलपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा जगदलपुर में जाकर ट्रक चालक एवं हेल्पर से पूछताछ किया जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी का माल ट्रक में डालकर रखना बताया ट्रक ड्राइवर आरोपी हरिदास राय पिता स्व जितेन्द्र राय उम्र 27 वर्ष वर्तमान निवासी धरमपुरा एवं ट्रक का हेल्फर आरोपी सोनू नाग पिता तुला राम नाग उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर ने बताया की वे ट्रक सीजी 17 एच 2322 में आयरन लेकर 27 जुलाई को दोपहर में करीबन 1 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए निकले थे कांकेर कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने में स्थित जगन्नाथ किराना दुकान में सामान लेने हेतु पहले से रुकते रहने के कारण दोनों आरोपी दुकान के संबंध में जानते थे 27 जुलाई को रात में करीबन 12.30 बजे में कृषि विज्ञान केन्द्र के पास में रूके तो देखें की दुकान बंद था जिसके बाद ट्रक को दुकान के कुछ आगे खड़ा कर दिए एवं जगन्नाथ किराना दुकान का पीछे के दरवाजे का ताला को ट्रक में रखे हथौड़ी एवं रॉड की साहयता से ताला को तोड़े और दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखा सामान को ट्रक के केबिन में रख कर रायपुर चले गए, चोरी किए हुए सामान को ट्रक के केबिन में रखे थे बेचने की फिराक में थे परंतु कोई ग्राहक नहीं मिल पाने से सामान बेच नहीं पा रहे थे, ट्रक के ट्राली में लदा हुआ आयरन सिलतारा में अनलोड किए और जगदलपुर की ओर वापस निकले थे रास्ते में 29 जुलाई को रात में ग्राम दरबा बिरेझर के पास में माँ दुर्गा मोबाईल दुकान में लगे शटर का ताला को तोड़कर के दुकान के अंदर प्रवेश कर दो नग स्पीकर , एक नग स्मॉट वाच , आई टेल कम्पनी का कि पैड वाला एक मोबाईल , एक लिनोवों कम्पनी का टेबलेट , एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल को चोरी किए थे , उसमें से कुछ सामानों को ग्राहक मिलने से बेच दिए हैं। रायपुर से वापसी में सामान एवं मोबाईल फोन टेबलेट को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे पर कोई समान खरिदने वाला नहीं दिखा तो सामान को लेकर जगदलपुर चले गए, आरोपियों के कब्जे से 27 की रात्रि में जगन्नाथ किराना दुकान कांकेर से चोरी किया गया समस्त सामान एवं दिनांक 30 जुलाई को ग्राम दरबा चौकी बीरेझर के दुर्गा मोबाइल दुकान से चोरी किया गया मोबाइल टेबलेट एवं अन्य सामान तथा चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त ट्रक सीजी 17 एच 2322 भी जप्त किया गया हैं। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक के रिमांड पर जेल भेजा गया है, आरोपियों की दिनांक 30/07/2022 को चौकी बिरेझर क्षेत्र के ग्राम के दुर्गा मोबाइल दुकान में मोबाइल चोरी करने में सलिप्त होने एवं आरोपियों कब्जे से उक्त चोरी का माल भी बरामद होने के संबंध में जानकारी एवं कार्यवाही हेतु सूचना चौकी प्रभारी बिरेझर को भेजी गई है।