राहगीरों को रात के अंधेर में रोक कर लूट पाट कि घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कोरिया। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को रात में सूनसान सड़क पर रोक कर मार पीट एवम लूट का अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बाइक सवार से लुटे गए नगदी सहित अन्य सामानों को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ के पास 16 फरवरी कि देर रात कुछ अज्ञात आरोपियों के द्वारा सुनसान मार्ग पर रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्व कर विवेचना में जुटी हुई थी आखिर कार मनेंद्रगढ़ पुलिस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कि जिसमे अरोपीयो ने लूट पाट करना स्वीकार किया फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध 394 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।