सट्टा-पट्टी लिखने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सट्टा-पट्टी समेत 23 हजार रुपये जब्त

Spread the love

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा जुआ,सट्टा-पट्टी लिखने वालों/ संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं। जिस पर थाना भखारा क्षेत्र के भेलवाकुदा,टिपानी खारुन नदी के पास ग्राम तीन आरोपियों द्वारा सट्टा-पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी भखारा एवं विशेष टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम भेलवाकुदा, टिपानी खारून नदी के किनारे पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया।
आरोपियों के नाम
(1) दीपक सिन्हा पिता पवन कुमार सिन्हा 30 वर्ष निवासी निपानी थाना रानीतराई जिला दुर्ग
(2) सुरेश कुमार सिन्हा पिता पवन कुमार सिन्हा 25 वर्ष निवासी निपानी थाना रानीतराई जिला दुर्ग
(3) अर्जुन यादव पिता सेवाराम 23 वर्ष निवासी चारभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग
तीनो से कुल जप्ती – 23,200/- रुपये नगद सट्टा पट्टी लिखने व पैसों का हिसाब किताब नोट करने के लिए प्रयुक्त 1 रजिस्टर जिसमें लाखों रूपये का हिसाब किताब, डॉट पेन 3 नग व 3 नग एंड्रायड मोबाइल सेट आरोपियों द्वारा सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े,जिसके कब्जे से 3 नग मोबाइल टच स्क्रीन एन्ड्रॉयड का अनुमानित किमत 30 हजार,तीन नग सट्टा पट्टी लिखा पन्ना को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा के अपराध क्रमांक 53 /22 में तीन हजार अपराध क्र.54/22 में 17 हजार अपराध क्र.55/22 में 3200 रूपये टोटल जुमला 23 हजार200 रूपये जप्त कर धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.