सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,3 लाख का माल जब्त
रायपुर। रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कौशल कुमार पटेल ने थाना धरसींवा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चरौदा में रहता है तथा सिमगा जनपद पंचायत में सहायक ग्रेड – 03 के पद पर पदस्थ है। प्रार्थी 4 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार शादी में कचना रायपुर गये थे। 6 फरवरी को प्रार्थी घर वापस आकर देखा तो घर के छत के ऊपर का दरवाजा खुला हुआ था। जिस पर प्रार्थी अंदर जाकर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था कमरे में सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था। घर में रखा लैपटाप, एल0ई0डी0 टी.व्ही, सी0सी0टी0वी का डी0व्ही0आर0, एक जोडी सोने की बाली एवं बरामदा में रखा एक्टिवा वाहन एवं अन्य सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 65/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दोनों आरोपी मूलतः जिला रोहतास बिहार के निवासी है, जो रायपुर के अलग – अलग स्थानो में किराये का मकान बदल – बदल कर निवास करते थे तथा वर्तमान में जागृति नगर बीरगांव में किराये के मकान में रहते थे। दोनों आरोपी दिन में अपने एक्टिवा वाहन में घुम – घुम कर रेकी करते थे तथा रात में एक्टिवा वाहन से जाकर मकान/दुकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने – चांदी के जेवरात, 02 नग लैपटॉप, 02 नग घड़ी, 02 नग कैमरा, 01 नग सी.सी.टी.व्ही. कैमरे का डी.व्ही.आर., 03 नग मोबाईल फोन, 03 नग ब्लूटूथ, 01 नग पावर बैंक, 01 नग टी.व्ही., 04 नग पावरलेस, 01 नग गैस टंकी, 01 नग पंखा एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- शिव कुमार पिता राम आश्रय 22 वर्ष निवासी पोस्ट करोंदिया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार।
- उपेन्द्र शाह उर्फ सोनू पिता महेन्द्र शाह 21 वर्ष निवासी पोस्ट करोंदिया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार।