चेन लूटने वाले आरोपी के साथ दो खरीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं से सोने की चेन लूटने वाने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने तारबाहर क्षेत्र में भी लूट को अंजाम दिया था। उसने जेवर को खरसिया में खपाता था। मामले में पुलिस ने दो खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि हेमूनगर में रहने वाली सीमा राय 30 जनवरी की सुबह अपने बेटे की बरात विदा कर घर लौट रही थीं। उनके साथ रिश्तेदार भी थे। हेमूनगर बाल उद्यान के पास स्कूटी सवार लुटेरे ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। इसकी सूचना पर पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि लुटेरा राजकिशोर नगर में छुपकर रह रहा है। पुलिस ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सगराटोला स्थित टिकराकला निवासी अनिल कछवाहा 38 वर्ष को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपित ने तोरवा क्षेत्र में लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने तारबाहर क्षेत्र में भी लूट की एक घटना की थी। उसने बताया कि लूट के बाद वह जेवर को खरसिया में खपाता था। इस पर पुलिस ने खरसिया में दबिश देकर मनोज अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल के कब्जे से चोरी का सामान जब्त कर लिया है। आरोपित और दोनों खरीदार को न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.