ऑनलाइन एप के माध्यम से आईपीएल सट्टा खिलाने वाले दो और पुलिस के गिरफ्त में
कांकेर। कांकेर शहर में आईपीएल सट्टा पर पुलिस को एक और सफलता मिली है जहां थाना कांकेर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपी अबरार खान पिता अब्दुल हबिर उम्र 28 साल साकिन संजयनगर कांकेर को ग्राम मकड़ी खुना से गिरफ्तार किया आरोपी अबरार से बरामद मोबाइल में भोलेनाथ बुक ऑनलाइन सट्टा एवं BETONLY777 एप में kranti4 user name जनरेट कराकर IPL किक्रेट मैच मेंसटटा खेलना पाया गया तथा 8 अप्रैल से 13 मई तक कुल 37300 रूपये गूगल पे के माध्यम से आईपीएल सट्टेबाजी का लेनदेन करना पाया गया। तथा अन्नपूर्णा पारा में मुखबिर सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी हर्ष हिरदानी पिता स्वर्गीय कृष्णा हिरदानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर से बरामद शुदा मोबाइल में स्टार 11 ऐप में Gun 87 के नाम से आईडी जनरेट कर 1000 रुपया फोन पे के माध्यम से जमा कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलना पाया गया, दोनों आरोपियों के आधिपत्य से बरामद मोबाइल जप्त किए गए हैं, दोनो आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के धारा 5,6,7 अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों आईडी जनरेट करने वाले खाईवाल के संबंध विवेचना जारी है खाईवालों द्वारा प्रयुक्त व्हाट्सएप नंबर की जांच की जा रही है उसे लिंक खातों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । आईपीएल सट्टा पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है विगत दिनों भी महादेव ऐप पर ऑनलाईन आईपीएल सट्टा खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 3 करोड रुपए के आईपीएल ऑनलाइन सट्टा के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया था खाई वालों के द्वारा प्रयुक्त बैंक खातों में लगभग 5 लाख रुपया की राशि डेबिट फ्रिज कराया गया है। एवं कांकेर पुलिस की विभिन्न टीम खाईवाल की गिरफ्तारी हेतु जिले से बाहर लगातार कैंप कर खाई वालों की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी कर रही है ।