मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का हुआ विवाह
जगदलपुर। जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत चीतापूर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 नव दम्पत्ति के विवाह में शामिल हुए एवं नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि बनकर आज हम सभी इन विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं हमारी सरकार की मंशा अनुरूप हर गरीब व्यक्ति का विवाह गरिमामय एवं समारोह पूर्वक कराया जा रहा है पूर्व की सरकार में जहां इस योजना के तहत केवल 15 हजार रुपए मिलते थे हमारे मुख्यमंत्री जी ने इसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपए कर दिया है इसके अलावा दिव्यांग दंपती में कोई एक दिव्यांग है तो विवाह पर 50 हजार रुपए एवं दंपति में दोनों दिव्यांग है तो एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है हमारी सरकार राजीव गांधी युवा मितान क्लब की स्थापना करने जा रही है जिसमें युवाओं को 1 लाख रुपए प्रदान जाएगी।