The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा,210 लीटर डीजल जब्त

Spread the love

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, लितेष सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.04.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग दीपका खदान में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार, दीपका बाईपास रोड के पास किनारे में छिपा कर रखे जाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदीबाजार पुलिस सूचना स्थल की रवाना हुए। मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस पार्टी पहुंची तो 02 लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 02 लोगों को मौके पर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से मौके से 06 नग प्लास्टिक जरीकेन 35-35 लीटर वाले नीला कलर जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भरा हुआ बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमषः 01. राज कुमार रोहिदास पिता जगत राम रोहिदास उम्र 23 वर्ष चौकी चैतमा, थाना पाली, जिला कोरबा (छ.ग.), 02. रोहित चौहान पिता सावन सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष ग्राम अण्डीकछार, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ.ग.) का रहने वाले बताये जिनसे डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर एसईसीएल दीपका खदान में लगे वाहनो से डीजल चोरी कर लाना बताये। चोरी का डीजल लगभग 210 लीटर कीमती 21,000/- रूपये का होना पाया गया। उक्त डीजल के संबंध में नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज डीजल के संबंध में पेष नही किया गया आरोपियों के कब्जे से कुल 210 लीटर डीजल जुमला कीमती 21,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार डीजल चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस, प्रआर. 215 ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आर. 868 हेमंत कुर्रे, आर. 693 पंचू सिदार, आर. 594 मुकेष यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आर.166 तिपेन्द्र तंवर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *