ओमिक्रॉन अलर्ट : ऑटो चालकों को अब सर्टीफिकेट दिखाने के साथ पहननी होगी यूनिफॉर्म, यूनिक नंबर भी मिलेगा

Spread the love

रायपुर । ओमिक्रॉन के अलर्ट के बाद कोरबा में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। इसका एक बड़ा कारण जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ना है। इसे देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने ऑटो चालकों से इसकी शुरुआत की है। यानी कि कोरोना और क्राइम दोनों से सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कोरबा में बिना वैक्सीनेशन के चालक ऑटो नहीं चला पाएंगे। साथ ही उन्हें यूनिक नंबर भी दिया जाएगा। दरअसल, शहर में बढ़ते क्राइम और ऑटो में सामान छूटने की स्थिति में नहीं मिल पाने को देखते हुए पुलिस नई शुरुआत करने जा रही है। ऑटो चालकों की पहचान हो सके, इसके लिए उन्हे यूनिफॉर्म पहनना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा ऑटो के नंबर याद रखना दिक्कत भरा होता है। इससे बचने के लिए ऑटो चालकों को सिंगल और डबल अंकों में नंबर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.