भुनेश्वर बघेल का जन्मदिन मना युवा सम्मान समारोह के रूप में कई हस्तियों ने की शिरकत

राजनांदगांव । डोंगरगढ़ के युवा विधायक व प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल का डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं व वरिष्ठ जनों द्वारा ग्राम ठेलकाडीह के स्कूल मैदान में पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद (कोको)पाढ़ी, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, यू.डी. मिंज, इंदर शाह मंडावी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान , युवा आयोग के अध्यक्ष जीतेंद्र मुदलियार,प्रदेश के कई विधायक व पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा जनपद सदस्य ओमप्रकाश साहू तथा ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने तैयार की थी।