केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन
रायपुर। केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में 14 सितंबर 2021 से 28 सितंबर 2021 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । उक्त आयोजन में छात्रों एवं शिक्षकों में हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं । कक्षा पहली , दूसरी के छात्रों के लिए कहानी वाचन, तीसरी, चौथी एवं पाँचवी के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, कक्षा छठी के छात्रों के लिए सुलेख, सातवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए कविता वाचन, आठवीं के छात्रों के लिए निबंध लेखन, नवमीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता तथा कक्षा तीसरी से बारहवीं के छात्रों के लिए हिन्दी प्रश्नोत्तरी , कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए राजभाषा हिन्दी की कार्यशाला एवं हिन्दी प्रश्नोत्तरी आयोजित है । 22 सितंबर 2021 को राजभाषा हिन्दी कार्यशाला के मुख्य वक्ता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ गिरजा शंकर गौतम होंगे । 14 सितंबर 2021 को प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज की उपस्थिति में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बी डी मानिकपुरी ने निधि पाण्डेय आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया तथा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम सब हिन्दी के अधिकाधिक प्रचार , प्रसार एवं विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे । इस अवसर पर सभी शिक्षिक , शिक्षिकाएँ उपस्थित थे | इसी कड़ी में आज विद्यालय के कक्षा 12 के छात्रों द्वारा कविता पाठ किया गया | जिसमें कलिका पारधी प्रथम स्थान , कृतार्थ साहू द्वितीय स्थान एवं मैत्रेयी टेम्भेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया | निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में एस.के कश्यप , अर्चना मिश्रा , मेघा आप्टे एवं वर्षा दुबे उपस्थित थी |
“संजय चौबे की रिपोर्ट”