खुशखबरी: धमतरी जिला हुआ कोरोना मुक्त एक्टिव केस की संख्या हुई शून्य
"वैभव चौधरी की रिपोर्ट"
धमतरी। धमतरी जिला भी अब कोरोना मुक्त हो चुका है लंबे समय के बाद जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या आज शून्य हो गई है।जिले में आज 24 घंटे के कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। जिले में बुधवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 0, कुरूद ब्लाक से 0 , नगरी से 0, धमतरी शहर से 0 और मगरलोड से 0 संक्रमित मरीज मिले है,वही मंगलवार की रात को धमतरी ग्रामीण से 0, कुरूद ब्लाक से 0 ,नगरी से 0 , धमतरी शहर से 0 और मगरलोड से 0 पहचान हुई है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि आज बुधवार और मंगलवार की रात जिले से कोई भी संक्रमित की पहचान नही हुई है इसके साथ ही जिले में अब कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या 567 हो चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 27072 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 0 है।बुधवार को 1 संक्रमित को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 26505 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।