माघी पुन्नी मेला पर पार्षदों ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई व शुभकामनाएं
धमतरी। महानदी के तट पर लगने वाला जिले का तीन मेला स्थल क्षेत्रवासियों के भक्ति ,आस्था, दान व पुण्य का केंद्र बिंदु है जिसमें सियावा क्षेत्र का कर्णेश्वर मेला तथा धमतरी में रुद्रेश्वर एवं देवपुर का डोगापथरा का मेला प्राचीन काल से क्षेत्र में आपसी प्रेम भाईचारा व अपनत्व तथा एकता की भावना का संचार करता है मांगी पुन्नी के अवसर पर लगने वाले इस मेले की क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं नगर निगम के विपक्ष के पार्षद गणों द्वारा दी गई है तथा भगवान भोले भंडारी से प्रार्थना की गई है कि क्षेत्र में हमेशा सुख समृद्धि शांति का प्रादुर्भाव रहे और मेला अपनी लोक परंपराओं के अनुरूप हम सबको जोड़ कर रखते हुए सामाजिक एकता व सद्भाव को मजबूती प्रदान करें यही मेला पर्व पर आम जनमानस तथा जनप्रतिनिधियों के संबंधों की सार्थकता होगी नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि पूर्णिमा के अवसर पर देव पूजा करने की परंपरा एक लंबे समय से चली आ रही है और जिसके कारण ही हर विपत्तियों से मुक्ति हमारे सभी लोक परंपराओं के आस्था व श्रद्धा का केंद्र बिंदु देवी देवता प्रदान करते हैं वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि हमारे स्थानीय लोक संस्कृति को अपने में समाहित करते हुए मेला का स्थल जो अनन्य अनिवार्य आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने वाला होता है इसलिए वहां आने जाने वाले समस्त लोगों के चेहरों में एक अनुपम खुशी की छटा बिखरती है। बधाई देने वाले पार्षद गणों में विशन निषाद राजेंद्र शर्मा, धनीराम सोनकर, नरेंद्र रोहरा विजय मोटवानी ,दीपक गजेंद्र ,मिथलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा,शामिल है।