The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने रेलवे डीआरएम,कोरबा के नाम एआरएम कोरबा को सौपा पत्र,3 दिवस में पूर्ण न होने पर अर्धनग्न आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधसूदन दास के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों के परिचालन में हो रही लेट लतीफ,बंद सभी ट्रेनों की परिचालन की मांग एव गेवरा स्टेशन में जनरल टिकट का बिक्री पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर रेलवे डीआरएम,कोरबा को ज्ञापन सौंपा एव मांग पूरी न होने की दशा में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा पूर्व में पत्र सौंपा गया था कि रेलवे कोरबा में अनेक समस्या है परंतु रेलवे के द्वारा गेवरा एव कोरबा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दुशवार कर दिया गया है यात्री ट्रेनों को पहले तो बंद कर दिया गया और अब कुछ ट्रेनों को चालू किया गया है परंतु 11 की ट्रेन 3 बजे शाम की ट्रैन रात में ये स्थिति कर रखे है साथ ही साथ जनरल टिकट भी बंद कर दिया गया है हम मांग करते है कि रेलवे हमारी मांगो को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण की मांग की गई परंतु रेलवे द्वारा और भी ट्रेनों को बंद किया जा रहा है इसी में हनरे द्वारा 3दीवस में मांग नही माना जायेगा तो हमारे द्वारा अर्धनग्न अवस्था मे आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारूवा और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई के साथी उपस्थित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *