सहायक आरक्षकों के परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार से आरक्षकों ने किया नाराजगी जाहिर
रायपुर । रायपुर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे नक्सल पीड़ित परिवार व सहायक आरक्षकों के परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार से व्यथित जिले के सहायक आरक्षकों द्वारा नाराजगी जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपना आर्म एम्यूनेशन जमा कर परिवार से मिल विरोध जताने की कोशिश में है। विदित हो कि रायपुर में मंगलवार को सहायक आरक्षकों के परिजनों व महिलाओं के साथ रायपुर पुलिस द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया है। जिले में सहायक आरक्षकों को इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों की चिंता व पुलिस के द्वारा किए गए व्यवहार से नाराज है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप सहायक आरक्षकों से चर्चा कर मामले को शांत करने तथा इस मसले से पुलिस मुख्यालय में अवगत कराने की समझाइश दी जा रही है। जिले के मरतूर, मोदकपाल, बासागुड़ा भोपालपटनम तथा अन्य थानों में पदस्थ सहायक आरक्षकों को मनाने की कोशिश जारी है।